टेक्नोलॉजी क्या है - पूरी जानकारी - Technolicious Web

Latest

Tuesday 14 June 2022

टेक्नोलॉजी क्या है - पूरी जानकारी


आज के समय में हमारे लिए Technology कितनी महत्पूर्ण हो चुकी है इस का हम अंदाजा भी नहीं कर सकते, हमारे आसपास जितनी भी हम इस्तेमाल कर रहे हैं जैसे मोबाइल, TV, कंप्युटर, मशीन, इन्टरनेट ये सभी चीजें टेक्नोलॉजी का ही एक रूप हैं।
टेक्नोलॉजी इंसान के द्वारा बनाई गई ऐसी चीज़ होती है जो किसी काम को आसान बना देती है या समस्याओं को सुलझाती है। टेक्नोलॉजी के कारण ही हम नई सुविधाओं का उपयोग कर पा रहे हैं और इस में लगातार नए आविष्कार और बदलाव भी हो रहे हैं। जिस से कि हमारा काम करने का तरीका बदलता जा रहा है और काम पहले के मुकाबले तेज होता जा रहा है। ज़रूरत के हिसाब से नई नई टेक्नोलॉजी का विकास होता गया है और ये सिलसिला आगे भी चलते रहने वाला है। आज की आधुनिक टेक्नॉलॉज इन्टरनेट है जिस के जरिए हमें पूरी दुनिया की कोई भी जानकारी तुरंत मिल जाती है।
इन्टरनेट के द्वारा जानकारी और सूचना का आदान प्रदान बहुत आसान हो गया है। आज के ज़माने में सूचना प्राप्त करने बहुत जरूरी है और ये सिर्फ इन्टरनेट के जरिए ही मुमकिन हो पाया है।
आज के समाज में सूचना प्राप्त करना बहुत जरूरी है और ये सम्भव हो पाया है Information Technology के कारण। आज के समय में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बहुत से क्षेत्रों में किया जा रहा है जैसे कि Education, Business, Mobile, Internet।
IT (Information Technology) ने मानव जीवन को बदल कर रख दिया है, इस की Demand इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि आज स्कूल और कॉलेज में स्टूडेंट्स को IT के बारे में शिक्षा दी जा रही है। जब इस का चलन इतना बढ़ ही गया है तो इस की पूरी जानकारी ली जाये। 


Information Technology क्या है? 
Information Technology जिसे Short में IT और हिंदी में सूचना प्रौद्योगिकी कहते हैं ये एक ऐसा क्षेत्र है जिस के तहत कंप्युटर या उस पर आधारित सॉफ्टवेयर Applications और हार्डवेयर का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक Data को Create, Process, Secure और Exchange करने के लिए किया जाता है। जिस का मतलब है कंप्युटर के द्वारा किये गये काम और इस से जुड़े हुए काम 

आसान भाषा में समझें तो IT के तहत कंप्युटर और टेलीकम्यूनिकेशन सिस्टम का Study Design Development और Management किया जाता है। IT शब्द का इस्तेमाल मुख्य रूप से व्यापार और कम्प्यूटिंग के क्षेत्र में किया जाता है। 
कम्प्यूटिंग टेक्नोलॉजी से संबंधित सभी चीज़े Information Technology को पे करती। कंप्युटर के द्वारा किये गये काम और इस से जुड़ी हुई चीजें जैसे कि इन्टरनेट, नेटवर्किंग, Data Management, Software, Website, Server, Database इत्यादि। ये सभी IT का ही एक हिस्सा हैं। Information Technology वो पूरा क्षेत्र होता है जिस में किसी उद्योग या बिजनेस के अंदर कंप्युटर और टेक्नोलॉजी से संबंधित काम किये जाते हैं। 


Information Technology का विस्तार
पहले के समय में IT की जानकरी बहुत कम लोगों को थी क्यूंकि उस समय IT का विस्तार नहीं हुआ था। ज्यादातर जगहों पर जानकारी और सूचनाओं का आदान प्रदान बिना कम्प्यूटर के ही होता था। इस लिए IT के बारे में सिर्फ वही लोग जानते थे जो किसी बड़ी संस्था में काम करते थे जहां पर Data को स्टोर करने के लिए बड़ी संख्या में कम्प्यूटर का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन पिछले कुछ समय में Information Technology कुछ ज्यादा फैल गई है और आज के समय में कंप्युटर और इन्टरनेट की मदद से हर जगह पर काम किया जाता है। IT ने आज पूरी दुनिया को इन्टरनेट सॉफ्टवेयर और विभिन्न हार्डवेयर के माध्यम से जोड़ दिया है और आज हम तो जानते ही हैं कि ऐसी कोई जगह नहीं जहां पर IT का इस्तेमाल ना किया जाता हो। 

इंसानी ज़िंदगी में IT का महत्वपूर्ण योगदान 
Information Technology की वजह से इंसान की ज़िंदगी तेजी से बदल रही है आज की लगभग सभी मॉडर्न टेक्नोलॉजी IT पर ही आधारित है। 
Information Technology से हमें रेडियो, इन्टरनेट, मोबाइल कंप्युटर जैसे कई सारे साधन मिले हैं। आज शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, व्यापार, Entertainment, टेलीकम्युनिकेशन, एजुकेशन आदि सभी क्षेत्र इस से प्रभावित हैं। पहले के मुकाबले आज का कारोबार IT पर निर्भर है, एक बेहतर कम्यूनिकेशन से ले कर Online Payment जैसे महत्वपूर्ण विकल्प के लिए हमें IT को अपनाना पड़ता है। व्यापार को बढ़ाने के लिए Online Advertisment जो कि IT के कारण ही सम्भव है इस के जरिये लाखों Customers तक पहुंचा जा सकता है। ज्यादातर कंपनियां अपने कारोबार को बढ़ाने और ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए Information Technology जैसे Artificial Intelligence ka इस्तेमाल कर रहे हैं। IT का इस्तेमाल कर ही ग्राहकों को Call, Email या Online Support से किसी भी समस्या का समाधान किया जा सकता है। Information Technology ने एजुकेशन सिस्टम को भी पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। आज हम Internet के माध्यम से Online Education घर बैठे ले सकते हैं। ऑनलाइन Videos देख कर बहुत कुछ सीख सकते हैं, ऐसे बहुत से Online Applications हैं जिन पर लगभग हर विषय की जानकारी मौजूद रहती है। IT में मोबाइल और कंप्युटर का आविष्कार कर के हमारे जीवन में मनोरंजन के ढेरों साधन मिले हैं। आज हम म्यूजिक और Movies को Internet के माध्यम से आसानी से Accees कर सकते हैं और इस के अलावा कई ऐसे टूल्स भी हैं जैसे Screaming Device और Video Games जो IT द्वारा ही बनाए गए हैं। 


IT के जरिए होने वाले Frauds और उस से बचाव 
Technology के विकास के साथ साथ Online फ्रॉड और Data Theft जैसी कई सारी समस्याएं सामने आई जिस के बाद IT Security को बनाया गया इस ने तहत कंप्युटर नेटवर्क और डेटा जैसी जानकारी को दूसरों की पहुंच से दूर रखा जाता है। 
जब कोई User ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा अपने बैंक खाते की जानकारी देखना चाहता है तो IT Security ये सुनिश्चित करती है कि केवल वही User अपनी जानकारी देख पाए। 
इन सब के अलावा IT ने कृषि क्षेत्र, मेडिकल क्षेत्र या स्वस्थ क्षेत्र में, अंतरिक्ष विज्ञान क्षेत्र में और Satellite सिस्टम को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई है। 

Information Technology के फायदे 
आज के समय में IT और हमारा समाज एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म से ले कर Online Education तक IT का इस्तेमाल हो रहा है।
Information Technology नए नए आविष्कार कर के मानव की काफी मदद की है। 

Information Technology कम्युनिकेशन की के क्षेत्र में क्रांति ले कर आया, आज हम Messege, Voice Call, Video Call की मदद से किसी के भी साथ कहीं से भी बात कर सकते हैं 

IT के कारण ही हमें मौसम की जानकारी सही समय पर प्राप्त हो जाती है, पहले के समय में कब बारिश होगी, कब नहीं होगी इस इस बात का पता लगाना बहुत मुश्किल था लेकिन अब मौसम विभाग के लोग IT के इस्तेमाल से मौसम की जानकारी आसानी से मालूम कर सकते हैं। 

Information Technology ने कई नौकरियां का निर्माण किया है, IT सेक्टर में अनगिनत पदों पर हज़ारों लोग काम करते हैं जैसे Computer Programmer, Hardware Developer, Software Developer, System Analyser, Web Designer इत्यादि। 

Information Technology ने सभी तरह के Data को सही ढंग से Store करने और तेज़ गति के साथ एक्सेस करने की क्षमता को कई गुना बढ़ा दिया है।

कुछ Tools जैसे कि Word Processor, Spreadsheet, Database Program इत्यादि की मदद से Data को बेहतर तरीके से सम्भाल कर रख सकते हैं। IT कम लागत में Information को स्टोर करने साथ सिक्युरिटी भी प्रदान करता है।
जिस से Data का चोरी होना असंभव है। 


IT में करियर 
आज कल हर जगह IT का इस्तेमाल किया जा रहा है, अगर कोई IT का कोर्स कर लेता है तो ऐसी बहुत सी कंपनियां दुनिया भर में मौजूद हैं जहां पर अच्छी जॉब मिल सकती है। IT में बहुत से कोर्स करवाये जाते हैं जो 10-12 वीं पास होने के बाद ही किए जा सकते हैं। IT का कोर्स करने के साथ ही अच्छी प्रोग्रामिंग स्किल्स का होना भी काफी जरूरी होता है क्यूंकि ये IT में Career बनाने में बहुत काम आती है। Under Graduate IT Course में BE, B Tech, BCA, BSc IT के Course काफी लोकप्रिय हैं। Graduation के बाद भी इस क्षेत्र में IT के कोर्सेस जैसे कि ME, M Tech, MCA, MSc aur PhD program भी कर सकते हैं। Under Graduate Course को पूरा करने में 3-4 साल तक का समय लग जाता है। उस के बाद पोस्ट Graduate कोर्स की समय सीमा 2 साल की होती है। IT में बहुत से डिप्लोमा कोर्स भी किए जा सकते हैं जिसे पूरा होने में 3-4 साल तक का समय लग जाता है। डिप्लोमा कोर्स में Diploma in Computer Science और Diploma in Information Technology काफी लोकप्रिय हैं। IT की field में प्रवेश करने के लिए अपनी Skills को और निखारा बहुत जरूरी होता है इस के लिए Short Term Certificate Courses भी किये जा सकते हैं, सर्टिफिकेट कोर्स 6 महीने, 1 साल या 2 साल का भी हो सकता है। IT के तमाम Course करने के बाद आप देश विदेश में स्थित किसी भी कंपनी में जॉब कर सकते हैं। IT सेक्टर में जॉब पाने पर अच्छा सैलरी पैकेज भी दिया जाता है। 
IT कोई एक विषय नहीं है बल्कि एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री है और एक बहुत अच्छा करियर ऑप्शन भी है। 

Olympiad क्या है?

इस आज के इस कम्पेटेशन के ज़माने में अगर तरक्की करना है तो बचपन से ही अपने कोशिशें करना जरुरी है, यानी स्कूल लेवल पर ही अपने स्किल्स को इम्प्र...