YouTube पर Views और Subscribers बढ़ाने का तरीका - Technolicious Web

Latest

Monday 13 June 2022

YouTube पर Views और Subscribers बढ़ाने का तरीका


जब भी कोई नया YouTube Channel शुरू करता है और शुरू में जब वो देखता है कि Views और Subscribers नहीं आ रहे हैं तो वो मायूस होने लगता है और YouTube को छोड़ देता है इस तरह एक Secret Superstar 'Secret' ही जाता है और दुनिया के सामने नहीं आ पाता। इसे एक मिसाल से समझते हैं कि जैसे हम ने अपनी नई दुकान शुरू की तो क्या पहले दिन से ही हमारी दुकान पर Customers आना शुरू हो जायेंगे? जवाब साफ है नहीं.. Customers बुलाने के लिए हमें थोड़ी मेहनत तो करनी पड़ेगी और फिर सब्र के साथ इंतजार... हमें कुछ ऑफर निकाला होगा अपने काम की क्वालिटी को बेहतर करना होगा ताकि Customer हमारी दुकान की तरफ आकर्षित हो और हमारा काम चल पड़े... ठीक ऐसे ही जब हम कोई नया YouTube Channel बनाते हैं तो ऐसा तो नहीं होगा के पहले Video पर ही लाखों तक Views पहुंच जाएँ शुरू में तो 5-10-20-30 ऐसे Views ही देखने में मिलेंगे और ये देख कर कुछ लोग हिम्मत हार जाते हैं और YouTube छोड़ देते हैं और यही उन की सब से गलती होती है। कम Views आ रहे हों तो भी हमें हिम्मत नहीं हारना है. ये सोचना है कि हम ऐसा क्या करें कि YouTube की दुनिया में हमारे चैनल का नाम भी रौशन हो। 

अपने Videos को कहीं पर भी Share ना करें

 बहुत से नए YouTubers ये गलती कर जाते हैं कि वो लोग अपने Videos को अपने Friends में शेयर करना शुरू कर देते हैं और सोचते हैं कि ऐसा करने से हमारे Views और Subscribers बढ़ जायेंगे मगर ऐसा नहीं होता है जितना ज्यादा शेयर करोगे Video तो YouTube इस को Spam समझ कर इस के Boost को रोक देता है और फिर ये खुद से आगे नहीं बढ़ पाता अगर Share करना ही है तो Facebook Groups जिस के हज़ारो लाखों मेंबर्स हों या WhatsApp Groups में शेयर किया जा सकता है मगर ये बात याद रहे कि Video जितना ज्यादा कम Share करोगे तो ही उस के Views बढ़ने के ज़्यादा Chances हैं। अब आप के दिमाग में ये सवाल आएगा की अगर Share नहीं करेंगे तो Views कैसे आयेंगे?



शुरू में अपने Videos को खुद ही देखें

आप ने ये तो जान लिया कि Videos को शेयर करना Video के Views बढ़ने में सब से बड़ी रुकावट है तो ऐसे में Views लाने का कारगर तरीका एक सफल Youtuber ने बताया जो उस ने खुद आज़माया था और वो ये है कि आप अपने Videos को अलग अलग Gmail accounts से login कर के खुद ही पूरा आखिर तक देखें अपने Mobile में आप 4-5 या इस से ज्यादा Gmail accounts बना लें और उन accounts से अपना video खुद ही देखें या आप के घर में आप के पापा का आप के भाई का उन के मोबाइल से अपना Video खुद देखते जाएँ और खुद ही वीडियो के Views बढ़ाते जाएँ, जब शुरू में 10-20-50 views तक आप देख लें तो छोड़ दें फिर कुछ दिन बाद आप देखेंगे कि आप के Video पर खुद से ही 4-5 Views बढ़े हुए आप को दिखेंगे। क्यूँ की जब हम अलग अलग accounts से देख देख कर अपने Videos के views बढ़ा लेंगे तो Youtube को लगेगा कि लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं तो वो खुद से ही और दूसरे Users को आप का Video Recommend करेगा और इस तरह आप के Video के Views बढ़ना शुरू हो जायेंगे। मगर यहां एक बात और है कि आप के Video का Content भी Searchable और Trending होना चाहिए, Video Uploading के समय उस में, Tags और Trending Hashtags हों तो ये भी Video के आप के चैनल की Growing में मददगार हैं। मगर ये बात भी याद रहे कि जैसे एक कहावत है कि Content is King यानी अगर Content अच्छा होगा और दूसरी बात Video Quality अच्छी हो तो चाहे आप कुछ ना करें Views खुद से आने लगेंगे और इस तरह आप का चैनल Grow होगा और YouTube की दुनिया में आप के चैनल का नाम रौशन होगा।


Olympiad क्या है?

इस आज के इस कम्पेटेशन के ज़माने में अगर तरक्की करना है तो बचपन से ही अपने कोशिशें करना जरुरी है, यानी स्कूल लेवल पर ही अपने स्किल्स को इम्प्र...