सैमसंग ने भारत 7000 mAh की बैटरी के साथ अपना नया स्मार्टफोन M51 लॉन्च कर दिया है, आप सोच रहे होंगे की इतनी बैटरी के साथ ये तो काफी मोटा होगा बहुत भरी होगा मगर ऐसा नहीं है ये तो बहुत हल्का है मगर कंपनी ने इसे बहुत अच्छे से बनाया है ये थोड़ा भरी तो है मगर ठीक है. अब हम बात करेंगे की इस में और भी क्या क्या फीचर्स हैं, जब हम इस का कैमरा देखें तो हम ने पिछले 10 सालों में कितनी तरक़्क़ी की है आप सोचिये की दस साल पहले आप के फ़ोन के कैमरा कैसे थे और आज के फ़ोन के कैमरा कैसे हैं ये कमाल का बदलाव है.
ये एक प्रीमियम स्मार्टफोन है इस में आप को मिलेगा फुल एच डी स्क्रीन और 7000 mAh की बैटरी लेकिन क्या बाकी कंपनियों से मुकाबले के लिए इतना काफी है? आइये जानते हैं
सब से पहले बात करते हैं इस की डिज़ाइन की, इस में है 6.7 इंच का सुपर एच डी डिस्प्ले है और इस में गोरिल्ला गिलास की प्रोटेक्शन भी है Amolate डिस्प्ले के चलते इस पर वीडियो देखने का experience बहुत ही शानदार है साथ ही outdoor में डायरेक्ट sun light में भी आप इसे देख सकते हैं, ये फ़ोन ना ही पतला है और ना ही हल्का क्यूंकि इस में है 7000 mAh बैटरी फिंगर प्रिंट स्कैनर साइड पावर बटन में है और अच्छा काम करता है, इस में आप को मिलेगा mid रेंज स्नेप ड्रैगन 720 G चिपसेट और 8 G B RAM, इस में क्वैड कैमरा सेटअप है, 64 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड शूटर 5 मेगापिक्सेल का मेट्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर, 64 मेगापिक्सेल का कैमरा अच्छी फोटोज क्लिक करता है हालाँकि माइक्रो कैमरा के ज़रिये सॉलिड फोकस हासिल करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन ये डेसेंटली डिटेल्ड माइक्रो शॉट क्लिक कर सकता है इस में नाइट मोड भी है जो अच्छा काम करता है, इस में है 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और इस के नतीजे काफी अच्छे हैं, मगर इस का सब से ज़बरदस्त फीचर है इस की 7000 mAh बैटरी, सैमसंग गैलेक्सी M51 भले ही इस केटेगरी का सब से पावरफुल फ़ोन न हो मगर इस में है एक बेहतरीन बटेरी लाइफ, जबरदस्त परफॉरमेंस, बढ़िया कैमरा और डिस्प्ले, अब बात इस की कीमत की करें तो इस की शुरुआती कीमत है Rs 24,999/- (6 GB RAM, 128 GB Storage) और Rs 26,999/- (8 GB RAM, 128 GB Storage)
अगर आप शानदार overall पैकेज की तलाश में है तो सैमसंग M 51 आप के लिए है.