Olympiad क्या है? - Technolicious Web

Latest

Friday, 22 July 2022

Olympiad क्या है?

इस आज के इस कम्पेटेशन के ज़माने में अगर तरक्की करना है तो बचपन से ही अपने कोशिशें करना जरुरी है, यानी स्कूल लेवल पर ही अपने स्किल्स को इम्प्रूव करना जरुरी है और अगर आप ऐसा करते हैं तो इतने काबिल होंगे कि पूरी दुनिया से compete कर पाएंगे, अपनी काबिलियत दिखने का मौका राष्ट्रीय ओलम्पियर्ड एग्जाम में छुपा है, इस लिए स्टूडेंट्स को स्कूल लेवल पर रहते हुए ओलम्पियर्ड में हिस्सा जरूर लेना चाहिए, इस लिए कि खुद को लगातार इम्प्रूव किया जा सके।  

Olympiad Exams ऐसे Exams जो पहली कक्षा से ले कर 12 वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए बनाये जाते हैं, इन Exams को पास करना एक छात्र की बहुत बड़ी कामयाबी होती है, इस तरह के Reputed Exam की Value राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय  स्तर पर होती है, ये Exams साइंस, मैथमेटिक्स और इंग्लिश जैसे सब्जेक्ट्स के लिए होते हैं, और स्कूल के सिलेबस पर आधारित होते हैं, भारत के बहुत सारे फाउंडेशन ओलिंपियाड Exam करवाते हैं ताकि छात्र के अंदर छुपे Genius को बाहिर निकलना जा सके, और स्टूडेंट्स का कोई भी टैलेंट न ही सिर्फ उस का भविष्य उज्वल करे बल्कि दूसरे छात्रों के लिए प्रेरणा भी हो।  ज्यादातर ओलिंपियाड Exam स्कूल के माध्यम से ही हुआ करते हैं, Olympiad Winners को मेडल्स, सर्टिफिकेट और स्कालरशिप भी दी जाती है।  


भारत में किये जाने वाले 10 Olympiad Exams 


1) SOF (साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन)

ये भरता की एक मशहूर फाउंडेशन है जो ओलिंपियाड Exam करवाने के लिए जानी जाती है, ये Exams पहली कक्षा से ले कर 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए करवाए जाते हैं, इस के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए आप इस की वेबसाइट www.sof.org पर विजिट कर सकते हैं।   

 

2) Crest Olympiad (Online Olympiad Exams)

ये Exam KG से 10 वीं कक्षा तक के छात्रो के लिए किया जाता है, ये Exam छह Subjects में किया जाता है, इस के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप इस की वेबसाइट www.crestolympiad.com पर विजिट कर सकते हैं।    


3) सिल्वर जोन फाउंडेशन

ये एक NGO जो स्कूल लेवल पर कॉम्पिटेटिव exams की पूरी सीरीज चलाता है, ये फाउंडेशन राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर exam करवाने के लिए जाना जाता है, जो 1 साल में अलग अलग समय में 9 Exams करवाती है।  इस के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप की वेबसाइट www.silverzone.org पर विजिट कर सकते हैं।


4) एसेट ओलिंपियाड

ये एक ऐसी एजुकेशन रिसर्च Organisation है जो भारत और UAE के छात्रों  के  लिए एसेट टैलेंट सर्च Exam को कंडक्ट करती है, ये इंग्लिश, मैथ्स, साइंस सब्जेक्ट के अलावा सोशल स्टडीज और हिंदी में भी ओलिंपियाड Exam करवाती है, इस की ज्यादा जानकारी के लिए आप www.assettalentsearch.com पर विजिट कर सकते हैं।       

 

5) IAIS 

IAIS का मतलब होता है Internatinal Assesment for Indian School है, ये Exam प्राइमरी और सेकेंडरी स्टूडेंट्स के लिए Exam करवाती है, इस Exam Educational Assesment Australia सुपरवाइज़ करता है।     

Olympiad क्या है?

इस आज के इस कम्पेटेशन के ज़माने में अगर तरक्की करना है तो बचपन से ही अपने कोशिशें करना जरुरी है, यानी स्कूल लेवल पर ही अपने स्किल्स को इम्प्र...