Sound हमारी लाइफ का बहुत अहम हिस्सा है फिर चाहे वो Sound किसी फिल्म का background म्यूजिक हो या फिर किसी वीडियो गेम का audio impact ही क्यों न हो। हम Sound की अहमियत को अछि तरह समझते हैं। और अब तो Sound इंडस्ट्री तेजी से Grow भी हो रही है। ऐसे में Sound Engineering एक Main Stream Choice बनती जा रही है। और अगर आप भी साउंड की फील्ड में इंटरेस्ट रखते हैं अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप को Sound Engineer बनने के बारे में सोचना चाहिए।
Sound Engineering क्या होती है ?
Sound इंजीनियरिंग Engineering का एक ऐसा पार्ट है जिस में Movie, Music और थिएटर की रिकॉर्डिंग मिक्सिंग और रिप्रोडक्शन की स्टडी शामिल होती है Sound Engineering साउंड, उस के Characteristics, और Nature की टेक्निकल स्टडी होती है और इस एरिया में साउंड Engineers यानी Audio Engineers को मिलने वाली करियर Opportunities भी बहुत अच्छी होती है। जो रेडियो स्टेशंस, टीवी चैनल्स, एडवरटाइजिंग फर्म, Movies जैसे एरिया में Available होती हुई। और एक Sound Engineer अपनी टेक्निकल नॉलेज और स्किल्स का उसे कर के अलग अलग प्लेटफार्म जैसे कि फिल्म्स, म्यूजिक, टीवी, रेडियो, वेब, लाइव इवेंट्स के लिए क्रिस्टल क्लियर साउंड रिकॉर्ड करने का काम करते हैं, इस काम में उन्हें बहुत से Production प्रोफेशनल्स जैसे कि कम्पोज़र्स, आर्टिस्ट्स, म्यूजिक प्रोडूसर, फिल्म डायरेक्टर्स, एडिटर्स, स्टूडियो मैनेजर etc के साथ सहयोग भी करना होता है। अगर आप को लगता है कि आप एक इन सरे कामों को बड़े ही एन्जॉयमेंट के साथ ये कर पाएंगे तो आप को एक साउंड Engineer बनने के बारे में सोचना चाहिए।
एक साउंड इंजीनियर बनने के लिए क्या क्या जानकारी होनी चाहिए ?
एक साउंड इंजीनियर बनने के लिए आप के पास फिजिक्स और मैथमेटिक्स जैसे विषय की स्ट्रांग फाउंडेशनस होनी चाहिए, आप की टेक्निकल नॉलेज भी अच्छी होनी चाहिए, और Updated टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया के साथ आप का मेलजोल भी होना चाहिए, आप में प्रॉब्लेम्सेल्विंग सलाहियत भी होनी चाहिए, और आप में कम्युनिकेशन स्किल्स का होना भी जरुरी है। हाई क्वालिटी ऑडियो और म्यूजिक के लिए आप का गुड सेन्स ही आप को Success दिला पायेगा
इस के अलावा आप को टीम वर्क करना आना चाहिए और धैर्य के साथ परफॉर्म करने की स्किल भी होनी चाहिए।
साउंड इंजीनियरिंग के लिए कितनी शिक्षा होनी चाहिए?
साउंड इंजीनियरिंग के लिए आप को बारव्हीं साइंस स्ट्रीम से क्लियर करनी होगी जिन में आप के पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स जैसे विषय होने चाहिए, उस के बाद आप Sound इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री यानी B.Tech कर सकते हैं। बैचलर्स के बाद अगर आप चाहें तो Sound Engineering में मास्टर्स की डिग्री यानी M.Tech भी कर सकते हैं और उस के बाद Sound इंजीनियरिंग में PhD भी की जा सकती है। वैसे आप साउंड इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज बी कर सकते हैं। जैसे कि Dip. in Audio Engineering, Dip. in Recording Arts, PG Diploma in Sound Sound Recording and Sound Design, Certificate इन Audio एंड रिकॉर्डिंग इंजीनियरिंग etc. कोर्सेज किये जा सकते हैं।