- Technolicious Web

Latest

Wednesday, 13 July 2022


आज मोबाईल एप्लीकेशन पूरी दुनिया में सब से ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला और एक दूसरे को जोड़ने वाली चीज है हर दिन जिन मोबाइल फोन्स का हम इस्तेमाल कर रहे हैं उस से हमारा सोचने का तरीका बदल रहा है और हमारे काम करने का तरीका बदल रहा है।  जिस तरह से हम बातचीत करते हैं और खुद को मनोरंजित करते हैं उस का तरीका बदल रहा है।  यहाँ ताका कि नई नई चीजें सिखने का और दुनिया को देखने का तरीका बदल रहा है।  मोबाईल App Development की स्किल आज की दुनिया की बेहतरीन स्किल्स में से एक है।  एक app हमारे रोजाना के कामों में मदद करता है।  एक Android Developer यानी वो एक Software Developer होता है जो Android Mobile के लिए App Design करने में माहिर होता है।  एक App Developer आसान एप्लीकेशन भी बना सकता है और गेमिंग जैसे हार्ड एप्लीकेशन भी जैसे कि PUBG etc 

आज के टाइम में Android App Development दुनिया के मार्किट में अपना एक बड़ा हिस्सा रखता है।  साल 2020 तक Andoid Operating System दुनिया के लगभग 75% स्मार्टफोन्स में installed है।  इस लिए एक Android App Developer की skill या जॉब आज के टाइम में बहुत डिमांडिंग है। Android Platform एक Open Source Platform है, Android Developers अपनी Android कम्युनिटी में Tips और Tutorials शेयर करते हैं अगर आप अभी भी Android Developer बनने की सोच रहे हैं तो एक App Developer बनने का यही सही समय है।  इस के अलावा और भी कुछ जरुरी बातें हैं जिन की वजह से आप एक Android Developer बनने की सोच सकते हैं।   

लाइसेंस : Android एक Open Source प्लेटफार्म है इस लिए इस की पैकेज लाइसेंसिंग कॉस्ट बहुत काम है।  जिस की वजह से काम निवेश में ज्यादा ROI यानी रिटर्न ऑफ़ इन्वेस्टमेंट मिल जाता है।   एंड्राइड एक बड़ी कम्युनिटी है जिस में अगर आप को कोई दिक्क आती है तो आप सीधे Developers के साथ बातचीत कर के अपनी समस्या सुलझा सकते हैं।  


एंड्राइड एक Evolving Platform है : जो Application बनाये गए हैं वे या तो बहुत ज्यादा लोकप्रियता प्राप्त कर रहे हैं या गूगल प्ले स्टोर पर टॉप रेटेड हैं।  गूगल अपने फंक्शन्स में हमेशा बदलाव करता रहता है और हर बार नए वर्शन जारी करता है।  तो आप को हमेशा नए उपदटेस के साथ कुछ ना कुछ नया देखने को मिल जाता है।  

Easy to Adopt : अगर आप Software Testing, फुल डेवलपमेंट जैसी किसी भी टेक्नोलॉजी में काम कर रहे हैं तो आप को ये पता होगा कि Java Programming Language जो कि सब से आसान प्रोग्रामिंग Languages में से एक है उस को सीखना और उस की मदद से Application बनाना कितना आसान है।  और App Development सीखना बहुत आसान है।  एक App Developer बनने के लिए आप के पास कुछ टेक्निकल स्किल्स होनी चाहिए जिन में से कुछ ये हैं।  

आप Android Development किसी भी PC पर कर सकते हैं।  लेकिन आप के पास एक एंड्राइड डिवाइस का होना जरुरी है क्यों कि आप जो भी App बनाएंगे उसे चेक करने के लिए एक डिवाइस का होना तो जरुरी है। 

एंड्राइड डेवलपर बनने कि लिए क्या सीखना जरुरी है?

एक एंड्राइड डेवलपर बनने के लिए आप को Java Programming Language की अच्छी खासी समझ होनी चाहिए। जावा आज सॉफ्टवेयर डेवलपर के द्वारा इस्तेमल की जाने वाली आज सब से लोकप्रिय Language है इस लिए इस के Basic के साथ Advance नॉलेज आप को जरूर होनी चाहिए।         

SQL : एंड्राइड App के अंदर आप को डेटाबेस को मैनेज करने के लिए आप को SQL भी सीखना होगा।  SQL एक लैंग्वेज है जिस का इस्तेमल डेटाबेस में से इनफार्मेशन निकलने, अपडेट करने, या इनफार्मेशन डिलीट करने के लिए किया जाता है।  

Android Software Development Kit : (SDK) Android Studio : Android डेवलपमेंट की सब से बढ़िया बात ये है कि इस के जरुरी टूल्स बिलकुल फ्री हैं और इस्तेमाल करने में भी आसान हैं।  Android SDK और Android Studio दोनों को मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।  Android App बनाने के साथ ही इसे गूगल प्ले पर पब्लिश करना भी बहुत आसान है।  इस के लिए आप को गूगल प्ले पब्लिशर अकाउंट के लिए रजिस्टर करना होता है जिस के लिए गूगल आप से 25 डॉलर चार्ज लेता है।  


XML  : प्रोग्रामर डाटा को डेस्क्रिबे करने के लिए XML का उपयोग करते हैं।  XML सिंटेक्स की बेसिक जानकारी Android Developer की बहुत मदद करती है।  


Android डेवलपमेंट में Job Ready बनने के लिए क्या करना चाहिए ? 

कुछ बेसिक स्किल्स सीख कर कोई भी एंड्राइड डेवलपर बन सकता है, लेकिन अगर आप को कोई बड़ी कंपनी में जॉब करना है तो इस के लिए आप को कंप्यूटर साइंस या सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में डिग्री कोर्स करना होगा।  

आप अपनी एंड्राइड स्किल्स को सोशल नेटवर्क जैसे कि Linked in, Xing, जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर डाल सकते हैं।  जहाँ आप का काम प्रोफेशनल्स के सामने आये और आप का एक अच्छा पोर्टफोलियो भी तैयार हो।  




            



        

Olympiad क्या है?

इस आज के इस कम्पेटेशन के ज़माने में अगर तरक्की करना है तो बचपन से ही अपने कोशिशें करना जरुरी है, यानी स्कूल लेवल पर ही अपने स्किल्स को इम्प्र...