मोशन ग्रफिकफ़ डिज़ाइनर - पूरी जानकारी - Technolicious Web

Latest

Thursday, 14 July 2022

मोशन ग्रफिकफ़ डिज़ाइनर - पूरी जानकारी


 वैसे एनीमेशन के बारे में तो आप जानते ही हैं लेकिन क्या मोशन ग्राफ़िक के बारे में कुछ बता सकते हैं? क्या आप को पता है कि Motion Graphics एनीमेशन का ही एक प्रकार है, एनिमेटेड ग्राफिक डिज़ाइन को मोशन ग्राफ़िक्स कहा जा सकता है।  इस में साउंड भी होता है और मोशन भी, और ग्राफ़िक डिज़ाइन तो होती ही है, और इन तीनों का परफेक्ट मिक्सचर ही मोशन ग्राफ़िक्स कहलाता है।  डिजाइनिंग फील्ड में मोशन ग्राफ़िक्स एक नया ट्रेंड है और जहाँ वेब डिज़ाइनर, ग्राफ़िक डिज़ाइनर काम कर रहे हैं, वहीँ मोशन ग्राफ़िक डिज़ाइनर भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।  और आप को ये जान कर बड़ी ख़ुशी होगी कि जो डिज़ाइनर हर दिन कुछ नया और इंटरेस्टिंग क्रिएट करना पसंद करना करते हैं उन के लिए ये उन के लिए ये मोशन डिज़ाइन फील्ड राइट चॉइस साबित हो सकता है।  

मोशन ग्रफिकफ़ डिज़ाइनर क्या काम करते हैं ? 

मोशन ग्राफ़िक डिज़ाइनर वेब. फिल्म. और टेलीविज़न के लिए आर्टवर्क क्रिएट करते हैं।  और ये आर्टवर्क मूवी क्लिप्स, ट्रेलर्स, कमर्शियल, टाइटल सीक्वेंसेस के फॉर्म में हो सकते हैं। विसुअल इफेक्ट्स, एनीमेशन और  सनेमैटिक्स का इस्तेमाल कर के मोशन ग्राफ़िक आर्टिस्ट इफेक्टिव कम्युनिकेशन क्रिएट करते हैं।  और जिस तरह से डिजिटल कंटेंट जिस तरह से बढ़ता जा रहा है मोशन ग्राफ़िक आर्टिस्ट की डिमांड भी बढ़ती ही जा रही है।  

मोशन ग्राफ़िक आर्टिस्ट काम कहाँ करते है? 

मोशन पिक्चर और वीडियो इंडस्ट्रीज में तो मोशन ग्राफ़िक आर्टिस्ट काम करना ही चाहते हैं लेकिन इस के साथ साथ टीवी स्टेशनस, एडवरटाइजिंग एजेंसीज भी अच्छे मोशन आर्टिस्ट को  appoint करती है, बिज़नेस ऑर्गनिज़तिओन्स भी मोशन ग्राफ़िक आर्टिस्ट को हायर करने लगे हैं। क्यूंकि वो ऐसे एक्सप्लेनेर वीडियोज डिज़ाइन करते हैं जो बिज़नेस के के लिए फायदेमंद साबित होते हैं।  कुछ Organisations, Typographiy, वीडियो एडिटिंग, प्रोमो जैसे सर्विसेज प्रोवाइड करवाने के लिए मोशन ग्राफ़िक आर्टिस्ट के साथ काम करती हैं।  मोशन ग्राफ़िक डिज़ाइनर की डिमांड खास तौर पर एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री, मल्टीमीडिया हाउस, सॉफ्टवेयर और IT कम्पनीज, फिल्म, मूवी और एनीमेशन स्टूडियोज में रहती है।  बहुत से मोशन ग्राफ़िक डिज़ाइनर फ्रीलांसर के तौर पर भी काम कतरते हैं।  यानी अगर आप को ये 9-5 वाली जॉब पसंद नहीं आती तो आप के लिए ये फ्रीलान्स सेटअप ही अच्छी कमाई का जरिया बन सकता है।  


मोशन ग्राफ़िक आर्टिस्ट बनने के लिए क्या क्या skills होने चाहिए ? 

एक मोशन ग्राफ़िक Artist के पास मोशन और Timeline की समझ होनी चाहिए, मल्टीटास्किंग होना भी जरुरी है, आप को टेक्सचर और लाइटिंग इफ़ेक्ट को इस्तेमाल करना अच्छे से आना चाहिए, आप को Adobe Photoshop. Adobe Illustrator. Cinema 4D, फाइनल कट प्रो, फ़्लैश, Adobe प्रीमियर प्रो, Adobe आफ्टर इफेक्ट्स आना चाहिए, और आप में टीमवर्क स्किल्स तो होनी ही चाहिए।  

मोशन ग्राफ़िक आर्टिस्ट बनने के लिए जरुरी कोर्सेज

कोर्सेस की बात करें तो आप को मोशन ग्राफ़िक्स में डिग्री कोर्स करना चाहिए, ताकि इस हर दिन आगे बढ़ती दुनिया में आप के लिए अपनी जगह बनाना थोड़ा आसान हो सके।  मोशन ग्राफ़िक कोर्स ज्वाइन करने के लिए आप के पास बेसिक कंप्यूटर नॉलेज, बेसिक इंटरनेट यूसेज नॉलेज, बेसिक टाइपिंग स्किल्स, रीडिंग एंड राइटिंग स्किल्स भी होना चाहिए।  और इन सारे कोर्सेज के लिए आप को कई Offline और Online Options भी मिल जाएंगे। 

मोशन ग्राफ़िक डिज़ाइनर को कितनी सैलरी मिलती है ? 

अगर सैलरी की बात करें तो लेटेस्ट ट्रेंड के बेस पर ये एवरेज अमाउंट फ्रेशर के लिए 3-4 लाख सालाना हो सकता है, वहीँ 5-8 साल का अनुभव रखने वाले मोशन ग्राफ़िक डिज़ाइनर 6-12 लाख सालाना की सैलरी एक्सपेक्ट कर सकते हैं।  अगर भारत की कुछ मशहूर कंपनियों में मिलने वाली सैलरी को जानें तो ये कुछ इस तरह हो सकती है जैसे कि Byjus में मोशन ग्राफ़िक डिज़ाइनर को 37,000 महीने सैलरी मिलती है, UpGrade में लगभग 79,000 महीने सैलरी मिलती है और Edufic Digital में 30,000 महीने सैलरी मिलती है।  

एक मोशन ग्राफ़िक डिज़ाइनर के बारे में इतना सब कुछ जाने और समझने के बाद अगर आप अपनी इमेजिनेशन और क्रिएटिविटी से अपनी पसंद की बिलकुल नयी और खूबसूरत दुनिया डिज़ाइन करने को तैयार हैं तो आप भी एक मोशन ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन सकते हैं।           



      

Olympiad क्या है?

इस आज के इस कम्पेटेशन के ज़माने में अगर तरक्की करना है तो बचपन से ही अपने कोशिशें करना जरुरी है, यानी स्कूल लेवल पर ही अपने स्किल्स को इम्प्र...