हाई डिमांड जॉब्स - Technolicious Web

Latest

Thursday 21 July 2022

हाई डिमांड जॉब्स


एक स्टूडेंट सालों साल म्हणत करता है, लेकिन क्यों, इस लिए कि वो म्हणत कर परीक्षा में नंबर लाये, और अच्छा ज्ञान प्राप्त कर सके, और बहुत अच्छी जॉब मिल सके, और उसे अपनी पसंद की जॉब मिल सके, जिस में हायर सैलरी पैकेज हो, करियर ग्रोथ हो, जॉब सिक्योरिटी भी हो, और रेपुटेशन भी, एक स्टूडेंट के तौर पर आप का ऐसा चाहना लाज़मी ही है, क्यूंकि आप सालो साल इसी सपने के लिए तो कड़ी करते हैं, और हर स्टूडेंट फ्यूचर में हाई डिमांड जॉब्स के बारे में जानना चाहता है, ताकि वो खुद को ऐसी जॉब्स के लिए तैयार कर सके और अच्छा मौका हासिल कर सके।  तो आइये हम जानते हैं टॉप 10 ऐसी जॉब्स जिन की डिमांड बहुत ज्यादा है।  

1) मेडिकल जॉब्स : भारत में Healthcare Industry Highest पेड जॉब्स ऑफर करती है, और जिस तरीके से इस इंडस्ट्री में टेक्नोलॉजी ने हाथ मिलाया है उस से ये इंडस्ट्री और बढ़ी है, और भविष्य में इस इंडस्ट्री में scope बना रहेगा।  Healthcare इंडस्ट्री में डॉक्टर का जो पेशा होता है वो नोबल तो होता ही है साथ ही रेपुटेड और प्रोग्रेसिव भी होता है, डॉक्टर बनने के लिए MBBS की डिग्री लेनी होती है, जिस के बाद MD या MS भी किया जा सकता है, भारत में Healthcare Professionals की सैलरी 10 लाख रूपये सालाना है,  

2) मशीन लर्निंग एक्सपर्ट :  मशीन लर्निंग आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की ब्रांच है, बहुत सी इंडस्ट्रीज जैसे IT. Education. Healthcare. Retail. Transportation. में इस्तेमाल होता है, और भारत में मशीन लर्निंग तेजी से अपनी पकड़ बना रही है. जिस का मतलब है कि सेक्टर में भविष्य में ऊँची सैलरी वाली जॉब के बहुत से मौके मिलेंगे।  मशीन लर्निंग एक्सपर्ट बनने के लिए आप को कंप्यूटर साइंस, मैथमेटिक्स, स्टेटिस्टिक्स, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और डाटा साइंस के किसी सब्जेक्ट में B.E या B.Tech करना होगा,  एक मशीन लर्निंग एक्सपर्ट की सालाना सैलरी 7 लाख के करीब है, जो अनुभव के साथ बढ़ती जाती है।  

3) डाटा साइंटिस्ट :  एक डाटा साइंटिस्ट की डिमांड भी बहुत तेजी से बढ़ रही है, डाटा साइंटिस्ट कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर, मैथमेटिक्स, स्टेटिस्टिक्स और एनालिटिक्स में अच्छी जानकारी रखते हैं, एक डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए B.E या B.Tech करना जरुरी है, जिस के बाद मास्टर्स की डिग्री भी ली जा सकती है, एक डाटा साइंटिस्ट को 4 - 12 लाख सालाना सैलरी ऑफर होती है, और एक अनुभवी डाटा साइंटिस्ट को 60 से 70 लाख की सैलरी ऑफर होती है।  

4) प्रोडक्ट मैनेजमेंट : भारतीय कंपनियों में तेजी से होने वाले फैलाव ने प्रोडक्ट डिज़ाइन और मैनेजमेंट को भी काफी आगे ला कर खड़ा कर दिया है, और आने वाले सालों में प्रोडक्ट मैनेजर्स की डिमांड डबल होने वाली है,प्रोडक्ट मैनेजमेंट के लिए बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री या उस से जुडी दूसरी कोई दूसरी फील्ड जैसे इकोनॉमिक्स, एडवरटाइजिंग, आदि की डिग्री होनी चाहिए। 

Olympiad क्या है?

इस आज के इस कम्पेटेशन के ज़माने में अगर तरक्की करना है तो बचपन से ही अपने कोशिशें करना जरुरी है, यानी स्कूल लेवल पर ही अपने स्किल्स को इम्प्र...