Artificial Intelligence, आप ने इस के बारे में तो जरूर सुना होग। आज कल हम सभी Google Maps और Google Assistant में इस का इस्तेमाल तो करते ही हैं, इस पुरे यूनिवर्स में मनुष्य ही ऐसा जीव है जिस को ईश्वर ने दिमाग देने के साथ उस को सही तरीके से इस्तेमाल करने की कुशलता भी दी है। मनुष्य अपनी बुद्धि और कुशलता से आज कहाँ से कहाँ पहुँच गया है। अपनी इसी बुद्धि के बल पर इंसानों ने कंप्यूटर, इंटरनेट और स्मार्टफोन जैसे कई सारे अविष्कार किये हैं जिन की वजह से हम मनुष्यों की जिंदगी को नयी दिशा मिली है।
टेक्नोलॉजी की दुनिया में इंसानों ने इतना विकास कर लिया है कि अब उसी की तरह चलता फिरता और सोचता समझता और बोलता एक मशीन तैयार करने की सोच रहा है। जो बिलकुल इंसानों की तरह ही काम करने की क्षमता रख सकता है। उस एडवांस टेक्नोलॉजी से बनने वाली मशीन को ही आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस कहा जाता है।
Artificial Intelligence (AI) क्या होता है ?
Artificial Intelligence जिसे हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता कहा जाता है. हिंदी में कृत्रिम का मतलब होता किसी इंसान द्वारा बनाया हुआ और बुद्धिमत्ता का मतलब होता है सोचने की क्षमता। AI कंप्यूटर साइंस की एक शाखा है जो ऐसी Machines को Develop कर रहे हैं जो इंसान की तरह सोच सके और काम कर सके, जब हम किसी कम्प्यूटर को इस तरह तैयार करते हैं की वो इंसानों की तरह सोच सके और काम काम कर सके तो उसे ही Artificial Intelligence कहा जाता है यानी कि जब हम किसी भी मशीन में इस तरह के प्रोग्राम सेट करते हैं कि वो किसी मनुष्य की तरह काम काम कर सके तो उसे ही Artificial Intelligence कहा जाता है। जिस तरह हम मनुष्य कुछ सुन कर, कुछ देख कर, कुछ छू कर ये फैसला करते हैं कि उस के साथ कैसे व्यव्हार करना है ठीक इसी तरह कंप्यूटर ग्राफीफस के अंदर भी कुछ ऐसे ही कंप्यूटर ग्राफ़िक्स के अंदर भी एक तरह का Intelligence डेवलप कराया जाता है जिस के जरिये कम्प्यूटर सिस्टम या रोबोटिक सिस्टम तैयार किया जाता है जो उसी आधार पर चलता है जिस के आधार पर हमारा दिमाग चलता है। कंप्यूटर साइंस में AI को Machine Learning भी कहा जाता है, मशीन लर्निंग AI का ही एक हिस्सा है, आज के समय में AI और मशीन लर्निंग के लिए Python Language का इस्तेमाल किया जा रहा है।
AI की शुरुआत किस ने की ?
जब इंसान कम्प्यूटर सिस्टम की असली ताकत की खोज में लगा था तब इंसान के दिमाग ने उसे ये सोचने पर मजबूर किया कि क्या एक मशीन भी इंसानों की तरह सोच सकती है? इसी सवाल ने AI को जन्म दिया। इस के पीछे सिर्फ एक ही मकसद था कि एक ऐसे बुद्धिमान मशीन को Develop किया जाए जो कि इंसानो की तरह ही बुद्धिमान हो और उन की तरह ही सोचने, समझने और सीखने की क्षमता रखता हो। 1995 में John McCarthy ने सब से पहले Artificial Intelligence शब्द का इस्तेमाल किया, वो एक अमरीकी कंप्यूटर साइंटिस्ट थे जिन्हों ने सब से पहले 1956 में एक कांफ्रेंस में इस का ज़िक्र किया। इस लिए उन्हें Father of Artificial Intelligence कहा जाता है।
Artificial Intelligence का इस्तेमाल कहाँ किया जाता है ?
अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बड़े हो ज़ोर शोर से लोप्रिय होता जा रहा है और टेक्नोलॉजी और बिज़नेस के क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है। कई विशेषज्ञों का मानना है की ये हमारा भविष्य है, लेकिन अगर हम अपने चरों तरफ देखें तो हमें पता चलेगा कि हमारा भविष्य नहीं बल्की वर्तमान है।
Google : Google अपने कई क्षेत्रों में AI का इस्तेमाल करता है लेकिन Google Maps में AI का अच्छा खासा इस्तेमाल किया जाता है, Google हमारी लोकेशन को डिटेक्ट करता है और हमें सही रास्ता बताने के लिए AI मैपिंग का भी इस्तेमाल करता है।
Apple iPhone : आप ने एप्पल के मोबाइल्स के बारे में तो सुना ही होगा उस की पर्सनल असिस्टेंट 'Siri' AI का बेहतरीन उदाहरण है, इस से आप वो सारी चीजें करवा सकते हैं जो आप पहले इंटरनेट पर टाइप कर के किया करते थे। टाइमर सेट करना, कोई मेसेज सेंड करना, कोई App Open करना या अलार्म लगाना etc. सभी काम आप मोबाइल को बिना हाथ लगाए Siri से "Hey Siri" कह कर करवा सकते हैं। इस मामले में AI का इस्तेमाल अमेज़न अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट में किया जाता है।
Amazon Echo : ये भी AI का बेहतरीन उदाहरण है, ये आप के सवालों के जवाब दे सकता है, मौसम का हाल बता सकता, आप के लिए ऑडियो बुक पढ़ सकता है।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में AI का इस्तेमाल : अगर आप Car पसंद करते हैं तो आप को Tesla Cars की जानकारी जरूर होगी, Tesla में Self Driving फीचर दिया जाता है जो कि AI का ही एक उदाहरण है, ऐसे ही ना जाने कितनी ही Self Driving Cars और भी बन रही हैं।
AI का इस्तेमाल Manufacturing Industry में भी बहुत किया जाता है। पहले जिस काम को करने के लिए सैंकड़ों लोग लगते थे अब वही काम मशीन की मदद से बहुत जल्द हो जाता है।
Video Games : हमें वीडियो गेम्स में भी AI की झलक दिखती है
इसी तरह AI का इस्तेमाल Speech Recognition, Weather Forecasting, Robotics, हेल्थ सेक्टर, एविएशन सेक्टर में भी किया जाता है।
Artificial Intelligence के फायदे
'AI' Error को कम करने में हमारी मदद करता है। और ज्यादा Accuracy के साथ काम पूरा करने की सम्भावना बढ़ जाती है।
AI के इस्तेमाल से Quick Decision Making और Fast Working में कामयाबी मिलती है।
मनुष्यों के विपरीत मशीन को आराम और Refreshment की जरुरत नहीं पड़ती वो लम्बे समय तक लगातार काम कर सकती हैं, ना ही रूकती है ना ही थकती है।
AI की मदद से संचार, रक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधक और कृषि आदि क्षेत्रों में बड़ा बदलाव आ सकता है।
Artificial Intelligence के नुकसान
AI के आने से मनुष्यों का ये नुक्सान होगा कि जब सब काम मशीन करेगी तो लोगो के पास नौकरियां नहीं रहेंगी
वैज्ञानिकों का मन्ना है की सोचने समझने वाले रोबोट अगर किसी कारण से भी मनुष्यों को अपना दुश्मन मैंने लगें तो ये मानवता के लिए खतरा बन सकते हैं।
Artificial Intelligence के निर्माण के लिए काफी लगत की जरुरत होती है, उन के निर्माण और रख रखाव के लिए काफी खर्च आता है।