स्कूल की शिक्षा पूरी करने के बाद छात्रों में कॉलेज लाइफ की उत्सुकता भी होती है और चिंता भी होती है कि उन्हें एक अच्छा कॉलेज मिलेगा या नहीं, क्यूंकि एक अच्छे कॉलेज से शिक्षा के बाद करियर के लिए मिलने वाले मौके काफी बेहतर हुआ करते हैं इसी लिए हर छात्र चाहता है कि एक अच्छे स्कूल से Graduate हो।
कौन सी बातेँ एक कॉलेज को बेहतर बनाती हैं?
अगर आप ये जानना चाहते हैं कि किन टिप्स के base पर ये पहचाना जाए कि कोई कॉलेज है या नहीं तो आइये जानते हैं कि ग्रेजुएशन के लिए कॉलेज चुनते समय हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
1) कॉलेज कौन से Courses ऑफर कर रहा है : कॉलेज चुनते समय सब से ज्यादा ध्यान में रखने वाली बात यहीं होती है कि वो कॉलेज कौन कौन से Courses ऑफर कर रहा है, क्या उस कॉलेज में वो Courses ऑफर किये गये हैं जिन में आप की दिलचस्पी है? जो Specialisation आप के Preference में है क्या वो उस कॉलेज में उपलब्ध हैं? इस तरह के सवाल के जवाब आप को सब से पहले जानना चाहिए। क्यूंकि है होता ये है कि बहुत सारे छात्र एक अच्छे कॉलेज मेँ दाखिले की खातिर कोई भी Subject पढ़ने के लिए तैयार हो जाते हैं जो उन्हें एक अच्छे कॉलेज का छात्र तो बना देता है मगर उन के करियर की गाड़ी उन की दिलचस्पी के हिसाब से नहीं चल पाती। इस लिए इस बारे में सोच कर फैसला करें।
2) कॉलेज का Placement Record कैसा है?
कॉलेज में अगर Placement की सहूलत मिल जाये तो छात्र कर करियर की राह आसान हो जाती है इस लिए उस कॉलेज का Placement Record ज़रूर चेक करें। और ये पता लगाएं कि वहाँ पर कितनी और किस लेवल की कंपनियां Placement के लिए visit करती हैं ताकि आपको उस कॉलेज के Placement Standards का अंदाजा हो सके और अगर वो आप के लेवल से मिलता है ये तो आप इस) उस को अपनी लिस्ट में सब से ऊपर रखें।
3) कॉलेज की पढ़ाई का माहौल कैसा है?
Student में पढ़ाई का माहौल काफी अहम होता है क्यूंकि कॉलेज में जिस तरह से पढ़ाई करवाई जाती है उसी हिसाब से स्टूडेंट की Knowledge बढ़ती या रुक जाती है इस लिए Admission से पहले कॉलेज के Study Environment के बारे में जान लेना जरूरी हो जाता है क्यूंकि क्या आप चाहेंगे कि आप की Knowledge निम्न स्तर के स्टडी एनवायरनमेंट में रोकनी तो नहीं है आप को तो बिना रुके आगे बढ़ते जाना है जिसके लिए वो स्वस्थ स्टडी एनवायरनमेंट बहुत जरूरी है। ये सारी जानकारियां आप पिछले साल के स्टूडेंट्स से ले सकते हैं आप को ये भी जानना होगा कि क्या उस कॉलेज में Students और Teachers के Conflicts तो नहीं होते हैं ये सभी आप को जानना होगा, आख़िर आपके भविष्य का सवाल है।
4) कॉलेज की फैकल्टी कैसी है?
आप जिस भी कॉलेज में Admission लेना चाहते हैं उस की Faculty के बारे में जरूर पता कीजिए कि उन्हें कितना अनुभव है, क्या वो पढ़ाने के नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं? उस कॉलेज का Management Faculty के Concepts को Clear करने के लिए किस तरह की कोशिशें करता है।
5) कॉलेज के Courses का Fee Structure कैसा है?
किसी भी कॉलेज में Admission के लिए उस के Fee Structure को अच्छे से समझ लेना बहुत जरूरी होता है क्यूंकि बिना Fee के तो Admission होगा ही नहीं। इस के बारे में आप अपने मां बाप के साथ बात कर सकते हैं ताकि आप ये फैसला कर सकें कि आप के कॉलेज का Fee Structure आप के दिलचस्प कोर्स के हिसाब से Suitable है या नहीं। कहीं ऐसा ना हो कि एक आखिरी समय सिर्फ फीस के चलते आपको किसी मुश्किल का सामना करना पड़ जाये।
6) कॉलेज की Extra Curriculum Activities कैसी होती है?
हर छात्र के लिए पढ़ाई करना जितना जरूरी होता है उतना ही जरूरी Extra Curriculum Activities में हिस्सा लेना भी उतना ही ज़रूरी होता है क्योंकि आज के ज़माना All Rounder का है इस लिए कंपनियाँ भी All Rounder को ही प्राथमिकता देती हैं। ऐसे में ये ज़रूरी है कि आप कॉलेज की Extra Curriculum Activities के बारे में भी जाने ताकि आप उन में हिस्सा ले सकें और अपनी Personality को और बेहतर बना सकें।
7) उस कॉलेज में Financial Aid के लिए क्या विकल्प हैं?
कॉलेज चाहे देश में हो या विदेश में आज कल शिक्षा का स्तर इतना ऊंचा हो गया है कि अगर Financial Aid का सहयोग मिल जाये तो बहुत आसानी होती है जाती है। और इस की बदौलत ऐसे कॉलेज में पढ़ाई करना भी आसान हो जाता है जहां की फीस Affordable ना हो। इस लिए कॉलेज Select करते समय वहाँ पर ऑफर किये जाने वाले Financial Aids के बारे में भी पता लगाना जरूरी हो जाता है
8) कॉलेज की Location क्या है?
जिस भी कॉलेज में आप Admission लेना चाहते हैं उस को Location आप के लिए Suitable है या नहीं? क्या वो कॉलेज आप के ही इलाक़े में है या देश के किसी दूसरे कोने में? क्या आप उस कॉलेज तक रोजाना आसानी से पहुंच सकते हैं? क्या आप कॉलेज पहुंचने के खर्चों को Afford कर सकते हैं? और क्या कॉलेज के आसपास का माहौल स्टूडेंट लाइफ के लिए सही है? Admission से पहले इन सब सवालों के जवाब आप को पता होना जरूरी है ताकि आप अपने लिये बेहतर फैसला कर सकें।
9) कॉलेज को Hostel Facilities कैसी है?
ऐसे Students जो घर से दूर आ कर Hostel में पढ़ाई करते हैं और उन्हें Hostel का ऑप्शन चुनना होता है वो Hostel Life को अच्छी तरह समझें कि वहाँ पर किस तरह का माहौल है और किस तरह की Facilities Available हैं, उन्हें वहाँ किस तरह के लोग मिलेंगे और वहाँ पर मिलने वाला खाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है या नहीं। Hostel से जुड़ी ऐसी जरूरी बातेँ पता करें क्यूंकि कॉलेज लाइफ में आपको ज्यादा समय Hostel में ही गुज़रना पड़ता है और Hostel की life का असर आप की जिंदगी पर, करियर पर और आपकी शख्सियत पर होता है।
तो इस तरह अगर आप इन टिप्स को अपनाते हुए अपना कॉलेज चुनेंगे तो वो आपके लिए Best कॉलेज ही होगा।