12000/- तक के बेहतरीन स्मार्टफोन जिन्हें आप जरूर लेना चाहेंगे - Technolicious Web

Latest

Monday 9 November 2020

12000/- तक के बेहतरीन स्मार्टफोन जिन्हें आप जरूर लेना चाहेंगे

हम जब भी कोई फोन खरीदने जाते हैं या ऑनलाइन ढूंढ़ते हैं तो सब से ज्यादा अहमियत प्रोसेसर को दी जाती है, एक स्मार्टफोन में डिसेंट लेवल का प्रोसेसर तो होना ही चाहिए जो फोन हैंग ना होने दे, और दूसरी बात है स्टोरेज, कुछ लोग स्टोरेज को बहुत अहमियत देते हैं और ये जरुरी भी है, तीसरी बात है बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग आप यहाँ पर जितने भी फोन देखेंगे वो सरे मोबाइल्स 5000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आते हैं, 18 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं, और टाइप सी पोर्ट के साथ आते हैं जो एक यूनिवर्सल कनेक्टर है, एक और अहम बात है यूजर इंटरफ़ेस, एक फ़ोन का यूजर इंटरफ़ेस बेहतरीन होना भी जरुरी है. तो आप के लिए पेश है 10000 की कीमत के अंदर बेहतरीन स्मार्टफोन्स जिन्हें आप जरूर लेना चाहेंगे।    


Oppo A52





ये फ़ोन लगभग 20,000 तक की कीमत तक आता है मगर अभी ये आपको 10,000 की कीमत तक मिल जाएगा, ये मोबाईल उन्हीं लगो के लिए बेहतर है जो बहुत ज्यादा स्टोरेज चाहते हैं, और कैमरा के शौक़ीन हैं, इस में हम को 6.5 inch की ips LED डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा जो Full HD+ Resolution के साथ आता है, कैमरा की बात करें तो  इस में हमें 13 मेगापिक्सेल का quad rear AI कैमरा  मिल जाता है, इस का सेल्फी कैमरा भी कमाल है जो 16 मेगापिक्सेल के साथ आता है, साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट है, बैक पैनल भी काफी कमाल का है, इस की बैटरी भी काफी दमदार है जो 5000 mAh की मिल जायेगी और स्नेप ड्रैगन 665 प्रोसेसर है जो आप की रोजाना की जिंदगी के तमाम कामों को सँभालने की काबिलियत रखता है अगर आप बहुत ज्यादा मल्टीटास्किंग और गेमिंग ना करते हों. और ये USB Type C के साथ आता है और Dual Stereo Speakers के साथ आता है मतलब जो ओप्पो की टाग्लिने है 'Camera and Music' उस टाग्लिने से ये फ़ोन बिलकुल मैच करता है, इस कीमत में आपको ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स कोई नहीं देता है मगर इस फ़ोन में आप को देखने को ये मिल जाएंगे। ये फ़ोन उन लोगो के लिए बेहतरीन है जो ज़्यादा स्टोरेज, बेहतरीन कैमरा और फास्टेस्ट RAM चाहते हों, अभी क्यों की दिवाली का तेहवार है इस लिए ऑफर चल रहा है, अगर आप इसे अमेज़न पर खरीदते हैं तो इस फ़ोन की असल कीमत तो 16000 तक ये फ़ोन अमेज़न छूट के साथ 13999/- तक मिल जाएगा और अगर आप पेमेंट SBI Card के ज़रिये करते हैं तो और 2500/-  की छूट मिल जायेगी तो आपको ये बेहतरीन मोबाईल 10,499/- तक आसानी से मिल जाएगा।  तो देर न करें कहीं ये ऑफर निकल ना जाए। इसे अभी खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें : 

Click here to buy now


Redmi 9 Prime 



अब हम बात करेंगे Redmi 9 Prime, इस में हमें देखने को मिलेगा 6.53 inches Full HD + आईपीएस  Display, इस में Rear में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल जाता है, 13 मेगापिक्सेल का Quad AI कैमरा है, इस का सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सेल है, इस का look भी बहुत कमाल का है, 5000 mAh की बैटरी है, 18W की फ़ास्ट चार्जिंग,    USB type C के साथ आता है, पॉलिकार्बोनेट बैक है, इस में Media टेक हेलिओ G 80 का प्रोसेसर है, इस के    
4 GB, 64 GB varient 9,999/- तक मिलेगा और अगर आप SBI Credit Card का इस्तेमाल करते हैं तो आप को 1000 की छूट मिल सकती है और 500 का कैशबैक मिल जायेगा जिस के चलते इस की आकर्षक कीमत हो जाती है 8,500/- रूपये, तो 8,500/- रूपये की कीमत में ये आप के लिए काफी कमाल डील हो सकती है। 

Click here to buy now 



Realme 7i 





इस स्मार्टफोन में आप को 6.5 inches की HD डिस्प्ले मिलता है, ये इस कीमत का इकलौता स्मार्टफोन है जो आपको 90 hz दे रहा है, और ये ऑफर सिमित समय के लिए है, आगे शायद इस कीमत में ये न मिले, इस में हमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल जायेगा, इस में 5000 mAh की बैटरी है, 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमेरा है, इस में स्नेप ड्रैगन 622 का प्रोसेसर मिल जाता है, और USB type C के जरिये 18 W की फ़ास्ट चार्जिंग हमें इस में मिल जाती है, अगर बात करें इस की कीमत की तो इस की कीमत है 11,999/-, और अगर आप इसे किसी क्रेडिट कार्ड के ज़रिए खरीदते हैं तो आप को सीधे 1500 रूपये की छूट मिल जायेगी और इस की कीमत हो जायेगी 10,499/- इस कीमत में ये फोन काफी बेहतरीन है अगर आपको एक अच्छा कैमरा चाहिए या 90 hz चाहिए। 


Poco M 2  







 ये स्मार्टफोन उन लोगों के लिए है जो सिर्फ बड़ा RAM चाहते हैं फोन के बाकी फीचर्स से उन्हें कोई मतलब नहीं, इस में आपको 6 GB का RAM मिल जाता है, ये 64GB स्टोरेज के साथ आता है, इसी के साथ 13 मेगापिक्सेल का Quad Camera है और 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सेल के साथ आता है, इस में Media Tek Helio G 80 का प्रोसेसर है, बात करें इस की स्क्रीन की तो ये 6.5 इंच तक आती है, और 5000 mAh की बैटरी है, और इस में आप को poco launcher मिलता है, अमेज़न पर इस की कीमत है 10,999 और अगर आप SBI Card के इस्तेमाल से इसे खरीदते हैं तो आपको सीधे 10% का डिस्काउंट मिल जाएगा। तो देर ना करें अगर आप कम कीमत में एक ज़्यादा RAM वाला स्मार्टफोन चाहते हैं तो ये आप के लिए ही हे।  इसे अभी खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें : 

Click here to buy now


Redmi Note 9



अब बारी है रेडमी नोट 9 की, इस में हमें 6.5 inch की Full HD Display मिल जाता है, इस में 48 मेगापिक्सल का  रियर कैमरा है, और 13 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है, Media Tek Helio G 80 का प्रोसेसर है, 18W की फ़ास्ट चार्जिंग है और इसी के साथ इस में आप को 9W की रिवर्स चार्जिंग का भी ऑप्शन मिल जाता है, टाइप C पोर्ट के साथ आता है, Amazon पर इस की कीमत है 10,999/-, अगर आप यहाँ पर SBI Card का इस्तेमाल करते हैं तो को तुरंत डिस्काउंट मिल जाएगा जिस के चलते इस की कीमत हो जाती है 9,999/- रूपये, और इस कीमत में ये फ़ोन आप के लिए बेहतर हो सकता है. 
  

Click here to buy now




    
 
    

  


     

Olympiad क्या है?

इस आज के इस कम्पेटेशन के ज़माने में अगर तरक्की करना है तो बचपन से ही अपने कोशिशें करना जरुरी है, यानी स्कूल लेवल पर ही अपने स्किल्स को इम्प्र...